श्री रामकथा एवं भजनांजली का संगीतमय आयोजन प्रारम्भ हुआ

नर्मदापुरम

श्री रूद्र ब्रह्यचारी तपस्वी जोगेश्वरी (बाईराम) माता जी की 21वीं तथा स्व. श्रीमति कमलाबाई राजपूत की 6वीं पुण्य स्मृति तपोवन आश्रम बान्द्राभान उत्तर तट तह. बुधनी में दिनांक 17 दिसम्बर 2024 से 21 दिसम्बर 2024 तक कथा डॉ. रामकमलदास वेंदाती महाराज द्वारा श्री रामकथा एवं भजनांजली का संगीतमय आयोजन एवं दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को विशाल भंडारा रखा गया है । आज श्री रामकथा के प्रथम दिवस सर्वप्रथम श्री रूद्र ब्रह्यचारी तपस्वी जोगेश्वरी (बाईराम) माता जी की समाधि एवं नर्मदा जी पूजन कर आचार्य श्री ने रामचरितमानस के उत्तरकांड के दोहा 118 की चौंथी चौपाई ‘‘भगति करत बिनु जतन प्रयासा। संसृति मूल अबिद्या नासा।।’’ से कथा का शुभारंभ किया। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगा।श्रीराम कथा आयोजक रमाकांत भार्गव विधायक बुधनी एवं अध्यक्ष ट्रस्ट समिति एवं अध्यक्ष मार्कफेड, राजेन्द्र सिंह अध्यक्ष म. प्र. वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन, विजयपाल सिंह विधायक एवं कार्यकारी अध्यक्ष ट्रस्ट समिति, महेश उपाध्याय अध्यक्ष सलकनपुर ट्रस्ट, शिवनारायण मालवीय, मनोहर सिंह, महेन्द्र शर्मा, वीरसिंह चौहान, अुर्जन मालवीय, अशोक सिंह, ब्रज पटेल, अजयपाल सिंह, लखनलाल थापक, चिमनसिंह कुशवाहा, ब्रज सिसौदिया, हरिसिंह मीना, लक्ष्मण सिंह के साथ साथ पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा , नरेन्द्र शर्मा, अंजनी पटेल, भाई साहब पटैल, वीनित भार्गव, प्रदीप ठाकुर मंडल अध्यक्ष शोभापुर, विनीत पटेल माछा, केशव जाजू, प्रदीप ठाकुर, संजीव पटेल, हरनाम सिंह, गणेश राम, मकालू, राजाराम पटेल, विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, लक्ष्मण सिंह, रोहित गौर, पंकज पांडे, गोपाल चौरे, अतुल भंडारी उपस्थित थे। कार्यकारी अध्यक्ष विजयपाल सिंह विधायक सोहागपुर ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *