श्री समर्पण श्री संस्थान ने जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

नर्मदापुरम
विगत कई दिनों से जिला अस्पताल में आव्यवस्थाओं का एक अंधा खेल मचा हुआ है जिसमें गरीब लगातार बहुत परेशान हो रहे हैं ना उनके पास सफाई की कोई व्यवस्था है ना ही स्टाफ की ना ही बेड की और इनके द्वारा ही कई वर्षों से ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा हुआ है क्योंकि कोविड वापस देश में दस्तक दे चुका है और यह बहुत ही बड़ा चिंता का विषय है इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कोई भी कम नहीं उठाया गया है आईसीयू भी बस नाम मात्र का बना कर रखा है उसमें भी कोई भी पेशेंट को एडमिट नहीं किया जाता है वेंटीलेटर जैसी व्यवस्थाएं भी अस्पताल से बहुत दूर है खून जांचों की रिपोर्ट 10 दिनों के अंदर आ रही है स्टाफ की कमी का हवाला देते हुए गरीबों से वहां बदतमी हो रही है गरीबों घंटों लाइन में लगकर वह परेशान हो रहे हैं जिससे बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर श्री समर्पण श्री संस्था ने आज अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर विरोध किया जिसका तात्पर्य यह है कि जिला प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी वह अंधा हो चुका है और मुंह पर उंगली रखी जिसका उद्देश्य इतना सब कुछ होने के बावजूद भी वहां के सेना अध्यक्ष cmho द्वारा भी एक बार भी अपनी प्रतिज्ञा वक्त नहीं करी की जिसके कारण जिला अस्पताल में कुछ व्यवस्थाएं हो सके श्री समर्पण श्री कार्यकर्ताओं ने हाथ में जिला प्रशासन मुर्दाबाद के भी पोस्ट रखें और जिला प्रशासन को अपनी बात रखते हुए यह बोला कि इन सारे विषयों पर अगर जल्द से जल्द कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन लगातार सड़कों पर जारी रहेगा और उग्र से उग्र प्रदर्शन होंगे इस दौरान संस्था के स्वदेश सैनी, रहमान खान विशाल चावरिया, राज खिल्लारे, आकाश सोनी,अमन दोहरे, रितेश मालवीय, ललित मीना, ऋतिक मालवीय, आकाश बाथरे, सखा सिंह, धीरज वादवानी, केतन बरगले आदि

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *