नर्मदापुरम आओ मिलाओ हाथ, करो दोस्त से स्वच्छता का वादा, जिस प्रकार हम फ्रेंड को फ्रेंडशिप बेल्ट पहना के साथ निभाने का वादा करते है उसी प्रकार इस फ्रेंडशिप डे समिति के सदस्यों द्वारा नगरवासियों को फ्रेंडशिप बैंड पहनाए व नगर में स्वच्छता से मित्रता का सन्देश दिया व संकल्प दिलाया कि हम कभी रोड पर कचरा नही फेकेंगे , थूकेंगे नही, नगरवासियों का अपार प्रेम संस्था को मिला व अभियान की सराहना की, संस्था इसी प्रकार लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर स्वच्छता का संकल्प दिलाएगी।।
कार्यक्रम में समिति के स्वदेश सैनी, तन्मय करैया, गोलू राजपूत, अंकित सैनी, अमन तोमर, मोहित पटवा, संकेत अग्रवाल, प्रिंस साहू, आयुष गौर, रितेश मालवीय, राज खिल्लारे, अनुज सोनी, अनिल राजपूत, राहुल मीना, अमित मीना, अमन दोहरे, रितिक मालवीय आदि
