नर्मदापुरम। स्वतंत्रता दिवस का पर्व शुक्रवार को समेरिटंस समूह के सभी विद्यालयों में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चक्कर रोड मालाखेड़ी स्थित मुख्य शाखा सांदीपनी परिसर में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन खुशियां मनाने के साथ ही विचार करने का भी है। लाखों देशभक्तों के बलिदान के बाद हमारे देश को स्वतंत्रता मिली है। इसे बनाए रखना और देश की सशक्त बनाना अब हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व आज मजबूत हाथों में है। जब आतंकवादियों ने निर्दोषों को मारा तो ऑपरेशन सिंदूर से ऐसा जवाब दिया कि अब ऐसी घटना करने के बारे में सौ बार सोचेंगे। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में नर्मदा मंदिर के अर्चक डा गोपाल प्रसाद खड्डर, आचार्य अजय दुबे, डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत सहित अन्य शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे। अंत में बच्चों मिष्टान्न वितरित किया गया।
अन्य विद्यालयों में धूमधाम में मनाया पर्व
समूह के अन्य विद्यालयों जुमेराती, माखन नगर, सोहागपुर, पिपरिया, इटारसी, सिवनी मालवा और बायां में भी अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य शाखा के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का स्मरण करते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इसमें एनसीसी के बच्चे विशेष रूप से शामिल रहे।
