प्रत्येक कार्यकर्ताओं को पार्टी का काम पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए
एक एक कार्यकर्ता की मेहनत से पार्टी के विभिन्न कार्य संपन्न किए जाते हैं – विधायक विजयपाल सिंह
सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ एवं मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं का स्वागत वंदन एवं अभिनंदन है
Semri herchand
वृंदावन गार्डन सेमरीहरचंद में होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
शनिवार 22 मार्च को मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग राज्यमंत्री माननीय श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल जी की अध्यक्षता में वृंदावन गार्डन सेमरीहरचंद में होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प माला एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
आज वृंदावन गार्डन सेमरीहरचंद में होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता बंधुओं के जोश, उत्साह और मेहनत से भारतीय जनता पार्टी कार्य करती हैं। विधायक सिंह ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं को पार्टी का काम पूर्ण निष्ठा से करना चाहिए। और उन्होंने कहा कि एक एक कार्यकर्ता की मेहनत से पार्टी के विभिन्न कार्य संपन्न किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी, सरकार और समाज के लिए निरंतर काम करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता सौभाग्य शाली है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सारी विचारधाराओं लेकर चलती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ताओं को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को जरूर सुनना चाहेंगे।
होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में बूथ एवं मंडल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और कार्यक्रम में बूथ एवं मंडल के कार्यकर्ताओं के ऊपर पुष्पवर्षा भी की। कार्यक्रम के दोरान वरिष्ठ बुजुर्ग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी साल श्रीफल और पुष्प की माला पहना कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग राज्यमंत्री माननीय नरेंद्र शिवाजी पटेल जी को साल-श्रीफल एवं माँ नर्मदा की फोटो देकर वंदन अभिनंदन किया।
होली मिलन समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम के इस अवसर पर होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद माननीय दर्शन सिंह चौधरी , राज सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया , बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, पूर्व विधायक श्रीमती सविता दीवान शर्मा, सुरेश पटेल जी जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री निखिलेश चतुर्वेदी,
योगेश मालवीय मंडल अध्यक्ष सेमरीहरचंद, मनीष चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष माखननगर, डालचंद मीना, बाबूलाल अग्रवाल सहित अधिक संख्या में बूथ एवं मंडल के कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
