नर्मदा पुरम।
आम आदमी पार्टी के आरटीआई विंग के पदाधिकारी पर विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने पत्र के माध्यम से केस दर्ज कराया। आप पार्टी के नेता सीताशरण पांडे पर अधिकारियों की छवि धूमिल करने , वैमनस्यता फैलाने को लेकर यह केस दर्ज हुआ है । एसडीओपी जितेंद्र पाठक ने बताया कि विधायक के पत्र की जांच के बाद आप नेता पर धारा 353 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आप नेता सीता शरण पांडे ने राज्यपाल, मुख्य सचिव, लोकायुक्त भोपाल , कमिश्नर और कलेक्टर को स्वयं के लेटर पर विधायक पर आरोप लगाए थे । उन्होंने विधायक की कृपाकांक्षी होने के आरोप लगाए थे।
अधिकारियों पर अनर्गल आरोप लगाए थे। उक्त पत्र को सीताशरण पांडे द्वारा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया गया था। जिससे कर्मचारी , अधिकारियों , नागरिकों के मध्य जातियों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्यता की भावनाएं पैदा हुई है। सीताशरण पांडेय के कथन, तहसील कार्यालय से प्राप्त पत्र के आधार पर सीताशरण पांडेय के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
इनका कहना है
विधायक के पत्र की जांच के बाद आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी पर एफआईआर कर ली गई है । धारा 353 (2 ) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है । आप नेता के अनर्गल आरोप के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। अब मामले की जांच चल रही है।
जितेंद्र पाठक
एसडीओपी नर्मदापुरम
