विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने जन कल्‍याण पर आधारित विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

नर्मदापुरम

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के सभी जिलो में मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा विगत 1 वर्ष में किए गए विकास कार्यो, उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल के तत्‍वाधान में जनपद पंचायत नर्मदपुरम के परिसर में किया जा रहा है। शुक्रवार को नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने प्रदेश सरकार की 1 वर्ष की उप‍लब्धियों एवं विकास कार्यो पर केन्द्रित फोटो प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौकसे, म.प्र. तैराकी संघ के अध्‍यक्ष पियूष शर्मा, नगर पालिका नर्मदापुरम के उपाध्‍यक्ष अभय वर्मा, दिनेश शर्मा एवं अन्‍य जनप्रतिनिधिगण तथा जनपद पंचायत नर्मदापुरम के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी हेमन्‍त सूत्रकार सहित अन्‍य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

विधायक डॉ सीतासरन शर्मा एवं जनपद पंचायत उपाध्‍यक्ष भूपेन्‍द्र चौकसे ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उल्‍लेखनीय है कि इस विकास प्रदर्शनी में जनजातीय विरासत को सम्‍मान, साईबर तहसील से आसान हुए काम, प्रगति पथ पर अग्रसर मध्‍यप्रदेश, जन नायकों के नाम से शुरू हुए महाविधालय, रोजगार के अवसरों का निर्माण, स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में रोजगार के अवसर, विकास की नई राह, नदी जोडो योजनाएं, आधुनिक चिकित्‍सा सेवाओं की गारण्‍टी, मेडिसिटी, महिलाओं को समर्पित श्रावण मास, गुणवत्‍तापूर्ण और व्‍यवसायिक कौशल पर आधारित शिक्षा, अन्‍न मिलेट्स उत्‍पादन को प्रोत्‍साहन, गुणवत्‍ता और समावेशी शिक्षा का लक्ष्‍य, नगरीय विकास के बडे परिवर्तन, सशक्‍त बनेगी म.प्र. की नारी, शिक्षित होती आगे बढती बेटियां, गौ-संरक्षण एवं संवर्धन, बढता निवेश – बढता प्रदेश,, रीजनल इन्‍डस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव, खेत सुविधाओं का निरंतर विस्‍तार, आवास भूखण्‍ड पर निर्माण अनुमति अब आसान, किसान कल्‍याण का पूरा हो रहा प्रण, जल गंगा संवर्धन अभियान पर केन्द्रित रंगीन फोटो प्रदर्शित किए गए है। विधायक डॉ शर्मा एवं अन्‍य जनप्रतिनिधियों ने विकास प्रदर्शनी की सराहना की है।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *