खबर पर नजर

विधायक मंडल अध्यक्ष और परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे कालेज प्राचार्य के कक्ष में , एनएसयूआई का आरोप जांच प्रभावित करने की हो रही साजिश ।

नर्मदापुरम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में हुए घटनाक्रम के बाद मामला थमने का नाम नहीं ले रहा जहां एक ओर सत्ता पक्ष के लोग चाहते हैं मामले में समझौता हो जाए वहीं विपक्ष के छात्र संगठन एनएसयूआई के नेता मामले में निष्पक्ष कार्यवाही कर एफआईआर पर अड़े हुए हैं , एनएसयूआई का कहना है कि जब तक जांच चल रही है तब तक विधायक महोदय को मंडल अध्यक्ष और परिषद के कार्यकर्ताओ के साथ प्राचार्य के कक्ष में घंटों की बैठक नहीं करना चाहिए इससे जांच प्रभावित होती नजर आ रही है , विधायक महोदय को नहीं भूलना चाहिए कि मारपीट की घटना में मंडल अध्यक्ष का भाई शामिल है । जहां मंडल अध्यक्ष प्रदेश सचिव आफरीद खान के कॉलेज आने पर सवाल उठा रहे है तो उन्हें यह पता होना चाहिए कि परिषद के संगठन मंत्री भी बाहर के है और कालेज के छात्र नहीं है फिर भी कॉलेज आते जाते है । एनएसयूआई एक बार फिर प्राचार्य को निष्पक्ष जांच में सहयोग के लिए पत्र लिखेगी और सभी से अपील करेगी कि नेताओं से डरने की जरूरत नहीं ।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *