श्री समर्पण श्री संस्था जन समस्याओं को लेकर बिजली विभाग को दिया ज्ञापन

नर्मदापुरम

जैसा कि आपको ज्ञात है श्री समर्पण श्री जन समस्याओं को लेकर लगातार प्रशासन को अवगत करवाते आ रही है, इसी तारतम्य में बिजली विभाग से जुड़ी कुछ समस्याओं से आपको अवगत करवाना चाहते है

1. स्मार्ट मीटर लगाने से बिल ज्यादा आ रहा है इसका समाधान तत्काल करे।

2. बिजली विभाग द्वारा हर साल जो मेंटेनेंस किया जाता है लेकिन जरा सी बारिश में घंटों बिजली गुल रहती है आखिर हर साल कैसा मेंटेनेंस किया जाता है

3. जगह जगह खंभों से तार नीचे तक लटक रहे जिससे कभी भी घटना हो सकती है

4. 1912 पर कॉल करने में समस्या का समाधान न होने पर भी शिकायत को बंद कर दिया जाता है

5. आपके द्वारा लोकल के अधिकारियों के नंबर सार्वजनिक किए जाए जिससे आम जनता अपनी समस्या तत्काल संबंधित अधिकारी को बता सके

6. अक्सर देखने में आया है कि बड़े बड़े संस्थान कम लोड का कनेक्शन लेकर अधिक बिजली का उपयोग कर रहे है उन पर तत्काल कार्यवाही करे।

7. वोल्टेज फ्लेक्चुएशन होने के कारण घरों के इलेक्ट्रॉनिक आइटम खराब हो रहे है इस समस्या से निजाद दिलावे।

8. बिना किसी सूचना के बिजली कटौती की जाती है इस पर लगाम लगे।

9. नगर में अक्सर देखा गया है कि डीपी के नीचे लोगों ने टप रखकर व्यवसाय कर रहे है जिससे जनहानि होने का खतरा है ऐसे टप तत्काल हटवाया जाए।

श्री समर्पण श्री ने एमपीईबी के अधिकारी श्री अवधेश त्रिपाठी जी को ज्ञापन दिया, ज्ञापन के दौरान श्री अवधेश त्रिपाठी जी से संस्था सदस्यों ने निवेदन किया कि समस्या का समाधान तत्काल करे अन्यथा संस्था उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी, ज्ञापन के दौरान श्री समर्पण श्री के स्वदेश सैनी, अतुल जोशी, गोलू राजपूत,नितेश राजोरिया रहमान ख़ान, राहुल रॉव, दीपक मंडरे , अनिल राजपूत, अयान कुरैशी, आकाश बाथरे, अजय अवस्थी, अनुज सोनी, पीयूष मीना, अमन दोहरे, गौरव धानक, राज खिल्लारे, रितेश मालवीय, रितिक मालवीय,रोहन यादव, ऋषभ निगोटे,हर्ष सराठे, सतीश इंगले, ललित मीना उपस्थित रहे

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *