नर्मदांचल मीना समाज सेवा संगठन की साधारण सभा की बैठक 9 मार्च को
नर्मदांचल मीना समाज सेवा संगठन नर्मदापुरम की साधारण सभा की बैठक 09 मार्च दिन रविवार को शाम 4 बजे से नेहरू पार्क नर्मदापुरम में आयोजित की जाएगी। बैठक मे मीना समाज के अगामी कार्यक्रमो को लेकर चर्चा की जाएगी। समिति के सचिव नरेंद्र मीना सिराली ने बताया की बैठक मे आगामी माह में मीनेश भगवान जन्मोत्सव आयोजन की रूप रेखा तैयार की जावेगी एवं साधारण सभा के माध्यम से कार्यकारिणी विस्तार की जायेगी/
