
नर्मदापुरम
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा समाज कार्य के क्षेत्र में करियर तलाशने वाले विद्यार्थियों के लिए आवश्यक एमएसडब्ल्यू तथा बीएसडब्ल्यू डिग्री का अध्यापन कार्य करवाया जाता है। इसके लिए महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, सतना द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत इन कोर्स की संबद्धता प्रदान की गई है। इस शैक्षणिक कार्यक्रम के अंतर्गत आज बीएसडब्ल्यू तथा एमएसडब्ल्यू के पिछले सत्र २०२३-२४ में पास होने वाले बीएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष, दिवस वर्ष तथा एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष व अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मार्कशीट वितरित की गई। विकासखंड समन्वयक हरिदास दायमा के नेतृत्व में तथा सभी परामर्शदाता एवं नवांकुर संस्थाओं की उपस्थिति में अध्ययन केंद्र शासकीय कुसुम महाविद्यालय बानापुरा में विद्यार्थियों को उनकी समाज कार्य की मार्कशीट वितरित की। समाज कार्य की ये कक्षाएं प्रत्येक रविवार को शासकीय कुसुम महाविद्यालय में संचालित होती है। इस अवसर पर परामर्शदाता रघुवीर मालवीय, नर्मदा प्रसाद यदुवंशी, ईश्वर विश्नोई, नेहा यादव, सेवनदास लौवंशी तथा नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधियों में सुगना लौवंशी, सुनील सिंगोरिया, संगीता मेहरा, राहुल बाथव व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
