खबर पर नजर

मनु तुलसी स्मृति सम्मान काव्य संध्या के साथ सम्पन्न हुआ

नर्मदापुरम/मनु तुलसी स्मृति सम्मान समारोह सरगम संस्था सभागार में गीत_ काव्य संध्या के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंडित गोपाल प्रसाद खड्डर, पंडित गिरी मोहन गुरू, जगदीश वाजपेई, कैप्टन किशोर करैया द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ। तत्पश्चात् सरगम सांस्कृतिक संस्था के बाल कलाकारों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के आयोजक संयोजक राधा लोटन सिंह राजौरिया ने बताया की विगत 25 वर्षों से सतत आयोजित सम्मान समारोह में इस वर्ष समाज सेवा पत्रकारिता के लिए पत्रकार बलराम शर्मा, पत्रकार सुधीर व्यास, साहित्यक अवदान के लिए डॉ हरिओम दीक्षित “चैतन्य”, डॉ मनीषा तिवारी, संगीत में सोहन सिंह,व शिक्षिका रेखा रतनानी ,मंयक तोमर को मनु तुलसी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दिव्तीय सत्र में काव्य संध्या के के अन्तर्गत पंडित गिरी मोहन गुरू जगदीश वाजपेई” विरही”,कवियत्री कीर्ति प्रदीप वर्मा,माखन नगर,कवि प्रदीप दुबे ” दीप “, बाबूलाल कदम, शीतल प्रसाद मिश्र, महेंद्र तिवारी, बलराम शर्मा, डॉ हरिओम दीक्षित, मनीषा तिवारी, रेखा रतनानी, लोटन सिंह राजौरिया व अन्य कवियों ने गीत ग़ज़ल कविताएं प्रस्तुत की। तत्पश्चात् संगीत सभा में सरगम संस्था के कलाकारों के साथ गायक नितेंद्र कुमार शर्मा ने गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पं.गुरू द्वारा रचित शंकराचार्य, परशुराम चालीसा का विमोचन पाठ किया गया। कार्यक्रम के समापन में मां नर्मदा जी के भजन सरगम संस्था के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *