“समेरिटंस धरोहर” में थिरके नन्हे-मुन्नों तो खिले दर्शकों के चेहरे

नर्मदापुरम।

समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर में प्री प्राइमरी विभाग के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “धरोहर” में नन्हे मुन्ने बच्चों के पैर थिरके तो कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों के मन खिल उठे।

कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत की संस्कृतिक झलक देखकर ऐसा लगा मानो पूरा भारत ही एक मंच पर एकत्रित हो गया हो। बच्चों ने कश्मीर का रॉफ नृत्य, गुजरात का गरबा, आसाम का बिहू, गोआ का मंडो, पंजाब का भांगड़ा, भरतनाट्यम, राजस्थान का लोक नृत्य कालबेलिया, दक्षिण के प्रसिद्ध नृत्य कथकली की शानदार प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी प्रशांत खरे, समिति के सचिव संतोष शर्मा, डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, मैनेजर श्रीमती शिखा खंपरिया, एकेडमी प्रभारी विक्रांत खम्परिया, प्रभारी स्वाति खम्परिया द्वारा विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलन करके किया गया। प्री प्राइमरी विभाग की प्रभारी श्रीमती खम्परिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जबकि प्राचार्य श्रीमती रावत ने विद्यालय की कार्यपद्धति और विद्यालय की विशेषताओं, उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन परंपरागत रूप से नर्मदाष्टक के सामूहिक गान से हुआ। श्रेष्ठ नागरिक तैयार करना ही लक्ष्य: खरेहमारा लक्ष्य श्रेष्ठ नागरिक तैयार करना है। विद्यालय और अभिभावकों के सहयोग से ही यह संभव होता है। यह बात मुख्य अतिथि श्री खरे ने कही। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही आगे चलकर देश की सेवा करेंगे और नागरिक बनेंगे। उनमें राष्ट्रभक्ति, पर्यावरण संरक्षण, मानव सेवा के गुणों का विकास अभी से कारण होगा। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति को भी सराहा। उन्होंने विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

साइबर जागरूकता

कार्यक्रम के अंत में पुलिस विभाग द्वारा लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को जरूरी जानकारी दी। विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में तैयार की गई जानकारी लोगों को स्क्रीन पर दिखाई गई। इसमें बताया गया कि किस प्रकार लोग सामान्य लोगों को जाल में फसाते हैं और उनसे किस प्रकार बचा जा सकता है।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *