नर्मदापुरम।
शासन की रोक के बाद और कर्मचारियों की कमी के चलते स्थानांतरण किया जा रहे हैं इसको लेकर ट्रांसफर रोक लगाने की बात कही गई है। बताया जाता है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिन लोगों के ट्रांसफर किए गए नर्मदापुरम से बाबई किए गए थे उनका बाबई से वापस नर्मदा पुरम ट्रांसफर कर दिया । ऐसे ही दिलीप संतोरे को नर्मदा परम से बनखेड़ी भेजा गया था फिर 15 दिन में ही नर्मदा पुरम कर दिया गया। वहीं मृदुल पुरोहित सागर का सुहागपुर से बनखेड़ी किया गया था फिर 15 दिवस में कैंसिल कर दिया गया वापस सुहागपुर आ गए । इसके साथ ही राहुल नामदेव सहायक ग्रेड 3 को कलेक्ट्रेट से एसडीएम कार्यालय पिपरिया भेजा गया था। एक तरफ स्थानांतरण पर रोक लगी है, इसके बावजूद भी स्थानांतरण किए गए हैं । एक तरफ कर्मचारियों की कमी है और उन्हीं कर्मचारियों में से स्थानांतरण किया जा रहा है।
