नर्मदाँचल पत्रकार संघ कार्यालय पीपल चौक पर पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को कायस्थ ,कुनबी समाज और नर्मदांचल पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि

एक स्वर में कहा जल्द होना चाहिए कार्यवाही
युग प्रदेश जिला ब्यूरो विजय कुम्भारे नर्मदापुरम

नर्मदापुरम शहर में रविवार को पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को कायस्थ समाज, कुनबी समाज और नर्मदांचल पत्रकार संघ ने कलेक्ट्रेट स्थित पीपल चौक पर 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को 28 निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या कर दी थी । इसको लेकर देश और समाज के लोग गुस्से में है और सभी ने केंद्र सरकार से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है । कायस्थ समाज के संरक्षक और समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ जल्द कार्रवाई करना चाहिए। पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों का बदला सरकार को जरूर लेना चाहिए। आतंकवाद को कुचलना आवश्यक है।
इसके साथ ही नर्मदाँचल क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज विकास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आतंकवाद पर कार्रवाई करने की बात कही है। कुनबी समाज के अध्यक्ष डा. नारायण राव अडलक ने कहा कि आतंकवाद देश ही नहीं दुनिया के लिए खतरनाक है । इसका समूल नष्ट होना चाहिए। सरकार को जल्द कार्रवाई करना चाहिए। इसके साथ ही नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के संरक्षक प्रफुल्ल तिवारी ने कहा कि आतंकवाद को लेकर सरकार को कड़े कदम उठाना चाहिए और जल्द से जल्द इसको नष्ट करना चाहिए। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि आतंकवाद देश ही नहीं दुनिया के लिए खतरा है। इस दौरान कायस्थ समाज के पदाधिकारी सुमन वर्मा, रश्मि वर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष‌‌‌ अभय वर्मा, केशव देव वर्मा, सी बी खरे, अश्वनी वर्मा, आदित्य लालता प्रसाद आदि शामिल रहे। वहीं कुनबी समाज के पदाधिकारी संरक्षक नारायण राव लिखितकार संयोजक तुलसीराम गायकवाड़ ,अध्यक्ष डा. एन आर अडलक , उपाध्यक्ष मार्तण्ड देशमुख , सचिव विजय कुम्भारे, कोषाध्यक्ष दौलतराव धोटे, सह कोषाध्यक्ष अरुण गावंडे मौजूद थे। इसके साथ ही नर्मदांचल पत्रकार संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष /कोषाध्यक्ष विजय कुम्भारे, उपाध्यक्ष मुकेश भदौरिया, विपिन महंत,हेमंत राजपूत, प्रदीप गुप्ता, श्रीमती नेहा थापक, कमल चौहान, तुकाराम यादव,गोलू अवस्थी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *