नर्मदापुरम। साहित्य एवं समाज को समर्पित व्यक्तित्व केप्टिन किशोर करैया के जन्म दिवस के अवसर पर सुविख्यात साहित्यविद एवं सहित्यकारों के आतिथ्य मे काव्य महोत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ।
दोपहर 2 बजे से होटल वल्लभ विलास पैलेस मे वरिष्ठ सहित्यकारों मे ऋषि श्रृंगारी, दिनेश प्रभात भोपाल, गिरिमोहन गुरु, नित्यगोपाल कटारे, संतोष नर्मदापुरम, संगीता सरल,दिनकर पाठक भोपाल की गरिमामय उपस्थिति मे नगर सहित म.प्र. के अन्य 50 कवियों ने प्रस्तुति दी।
नर्मदा आव्हान सेवा समिति द्वारा संयोजक कैप्टन करैया के जन्मदिन पर में देर शाम तक कवियों ने ओज, हास्य,गीत गजल की प्रस्तुति दी,एवं कवियों ने संमा बांध श्रोताओं को किया भाव-विभोर किया।
कविगण काव्य
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती पूजन से हुआ।अतिथियों का स्वागत केप्टिन करैया, हंस राय,बलराम शर्मा, नवीन हरियले, पावन कुमार मनीष तिवारी, अमित बिल्लोरे, रेखा कापसे ने किया। प्रथम सत्र संचालन हरिओम दीक्षित ने एंव आभार केप्टिन करैया ने दिया।
रेखा कापसे की सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन प्रारंभ हुआ उपस्थित कवियों ने ओज, हास्य, गीत गजल की प्रस्तुति देकर संमा बांध श्रोताओं को किया भाव-विभोर किया।
इस दौरान केप्टिन करैया के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे केक कटकर बधाई
