नर्मदापुरम पंडित सत्यम पांडे के सानिध्य में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी फॉरेस्ट डिपो शिव मंदिर से कावड यात्रा प्रारंभ की गई। जिसमें बाबा महाकाल की सवारी निकली गई। जिसमें शहर के समस्त मातृ शक्ति एवं समस्त श्रद्धालु शामिल हुए ,जो कि विवेकानंद घाट से जल भरकर शिव मंदिर में शिव अभिषेक किया गया।
, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बाजे गाजे के साथ धूम धाम से कावड यात्रा निकली ,जिसमें हजारों श्रद्धालु सम्मिलित हुए ।
