
नर्मदापुरम। जय हो समिति द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों, स्थानीय नागरिकों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने एकत्रित होकर शहीदों को नमन किया और उनकी शहादत को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और दो मिनट के मौन से हुई। ततपश्चात सभी देशभक्तों द्वारा मालखेड़ी क्षेत्र के विभिन्न मार्ग पर कैंडल मार्च निकाला गया। इसके पश्चात समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने कहा हमारे वीर जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर अमर हो गए है। इस अवसर पर विशेष रूप से देशभक्ति गीतों का आयोजन किया गया। समिति ने यह भी संकल्प लिया कि शहीदों की स्मृति में विभिन्न समाजसेवी कार्य किए जाएंगे। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर लोकेश तिवारी अभय वर्मा अमीन राइन रामू चौहान दौलत यादव गोलू राजपूत माखन कीर अमित महाला गुलाम मुस्तफा विमल गोस्वामी गजेंद्र चौहान ओम राय सुभान खान चीकू मम्मा मनीष सोलंकी राकेश धाकड़ विमल गोस्वामी अनिल मिश्रा मुन्ना वर्मा आकाश माझी सागर पटेल सौरभ वर्मा लोकेश बिश्नोई अंकित सागर विशाल यादव जतिन यादव आशीष सोनी कौशिक बावरिया दिव्यांश वर्मा अनुराग वर्मा क्षितिज वर्मा अमन वर्मा सौरभ अहिरवार अंकित वर्मा आशीष मेहरा उपस्थित रहे।

