रिपोर्टर नेहा थापक
सत सनातन धर्म की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य होने चाहिए: विजयपाल सिंह
ग्राम गोरा के विशाल भजन संध्या के आयोजन को संबोधित करते हुए विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन ही हमारी हिन्दू संस्कृति है, उन्होंने कहा अगला संघर्ष हमारे भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा के लिए चल रहा है, मोदी जी का संकल्प है अगले पांच वर्षों में मथुरा में भव्य मन्दिर का निर्माण करेंगे, सत सनातन धर्म की रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए, कार्यक्रम में पधारे सभी मंडलों के गायक रामेश्वर मीना, विनीत मंडल माखननगर, संतोष पांडे, श्शिवज्योति सरगम मंडल तिलाडिया, मोहब्बत पटेल, मां वैष्णो भजन मंडल सिंगोड़ी, रितेश भाई, ठाकुर भजन मंडल ढावा कला, शंभु चौबे, महावीर भजन मंडल सोयत का विधायक जी ने सम्मान किया, संचालन श्री जगदीश मासाब लांघा बम्होरी ने किया, यू ट्यूब लाइव प्रसारण मालवीय भजन स्टूडियो बालों ने किया, विधायक जी के साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष ललित पटेल, कुंअर सिंह यादव जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवम गोरा ग्रामवासी उपस्थित रहे
