पचमढ़ी मेले में वाहनों की सघन जांच, अधिक किराया एवं ओवरलोडिंग पर 25550 हजार का चालान, 2 जिप्सी जप्त।

पचमढ़ी मेले में आए श्रद्धालुओं का ध्यान रखते हुए एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहनों पर आरटीओ जांच टीम द्वारा चालानी कार्रवाई लगातार की जा रही है, जिला कलेक्टर महोदया के निर्देशानुसार एवं पिपरिया एसडीम श्रीमती अनिशा श्रीवास्तव के आदेश के परिपालन में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में

नर्मदापुरम

बुधवार को आरटीओ जांच दल द्वारा यात्री वाहनों एवं बसों की जांच की गई, जिसमें ओवरलोडिंग, अधिक किराया लेने , किराया सूची के अलावा वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई, कुल 110 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 24 वाहनों में यातायात नियमों का पालन ना करते हुए पाए जाने पर चालानी कार्रवाई करते हुए 25500 हजार का चालान काटा गया तथा 2 जिप्सी बिना मेला परमिट चलते पाए जाने पर जप्त की गई, इसके अलावा आरटीओ अधिकारी द्वारा महादेव मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अधिक कराया न लेने की हिदायत वाहन चालकों को दी गई, वाहन चालकों को आरटीओ अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी, मेले में चलने वाली जिप्सी चालकों को भी मेला परमिट लेकर ही चलने का निर्देश दिया गया तथा बिना परमिट के एवं ओवरलोडिंग करने वाली जिप्सीयो पर चालानी कार्यवाही की गई, आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के साथ ही पचमढ़ी मेले में वाहनों को चलाने के निर्देश दिए, इसी के साथ बाहर से आने वाले वाहनों की जांच एवं चालानी कार्रवाई लगातार की जा रही है।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *