समेरिटंस सीनियर स्कूल द्वारा एनसीसी केडिट का संस्था निदेशक ने किया सम्मान


नर्मदापुरम। 13 मध्य प्रदेश बटालियन से संबंध समेरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम में आज एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र एनसीसी केडिट सी पी एल लक्ष्य भार्गव का सर्टिफिकेट और चेक प्रदान कर संस्था निदेशक डॉक्टर आशुतोष कुमार शर्मा, सूबेदार मेजर मोहर सिंह द्वारा प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, एनसीसी मैनेजर प्रदीप कुमार यादव एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सेकंड अफसर विजय प्रकाश श्रीवास्तव एवं संस्था स्टाफ एवं विद्यार्थी की उपस्थिति में प्रदान किया गया यह पुरस्कार उनको एनसीसी डायरेक्टेड द्वारा उनका सन 2024 25 में एनसीसी में बेहतर प्रदर्शन एवं थल सेना कैंप में फायरिंग मेंअपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर बटालियन से प्रदान किया गया। डॉ आशुतोष कुमार शर्मा ने लक्ष्य की इस सफलता पर प्रशंसा की एवं सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य की तरह आगे बढ़ने को कहा ,प्राचार्य प्रेरणा रावत ने बताया कि ये हमारे लिए बड़े गौरव की बात हैं कि हमारी संस्था का विद्यार्थी आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है।सूबेदार मेजर मोहर सिंह जी ने सभी विद्यार्थियों को एनसीसी का महत्व बताया और इस संगठन में शामिल होने को कहा। 13 एम पी से पधारे सूबेदार मेजर का पुष्पगुच्छ से ए एन ओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने स्वागत किया। संचालन एवं आभार एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव ने किया।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *