नर्मदा पुरम।
अखिल भारतीय कायस्थ समाज मातृशक्ति ने स्थानीय चित्रगुप्त घाट पर रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया। भारी बारिश के बावजूद मातृ-शक्तियों ने घाट और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की और कचरा डस्टबिन में डाला। इस अवसर पर प्रखर समाजसेवी सुमन वर्मा ने कहा कि घाटों पर गंदगी ना करें। नर्मदा हमारी जीवन दायिनी है इसे साफ और स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारे शहर की पहचान हमारे नर्मदा घाटों से होती है इसलिए हमें घाटों को साफ स्वच्छ रखना है। वहीं ज्योति वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा हमारी जीवनदायनी है, इसलिए हमें उनकी सेवा करना और घाटों को साफ रखना चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे घाट पर गंदगी और कचरा न डालें और मां नर्मदा को स्वच्छ और सुंदर रखें। इस मौके पर प्रीती खरे, ज्योति वर्मा, सुमन वर्मा, लालता प्रसाद, मंजू श्रीवास्तव, नेहा थापक, दीपक थापक, रश्मि सक्सेना, सीबी खरे, जानकी, राजेंद्र श्रीवास्तव आर्य श्रीवास्तव आदि शामिल थे।



