
नर्मदापुरम में चल रहा है अवैध उत्खनन कार्य
नर्मदापुरम शहर में माफियो का गढ़ बनते जा रहा है रसुलिया क्षेत्र में चार एकड़ भूमि पर बन रही कॉलोनी में 21 फीट गहराई को अवैध रूप से मिट्टी खुदाई कर इतना बड़े क्षेत्रफल को भरने में मिट्टी कहा से आईं है परंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं हैं यही हाल रहा तो जिस जगह से मिट्टी इतने बड़े क्षेत्रफल को भरने को लाई गई है वहीं क्षेत्रपल तालाब का रूप ले चुका होगा
सवाल तो यह उठता है कि इतने बड़े क्षेत्रफल के लिए मिट्टी कहां से लाई गई इसका परीक्षण किया जाए
मिट्टी यदि लाई गई है तो खनिज विभाग ने अभी तक कोई एक्शन क्यों नहीं लिया है
क्या ये सब खनिज विभाग की छत्र छाया में चल रहा है क्या इसकी कोई अनुमति दी है
