नर्मदापुरम
वर्ष 2025 26
समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी सरकार की महत्वपूर्ण योजना जिसके लिए 20 जनवरी से 31 मार्च तक पंजीयन कार्य होना है परंतु आज तक सिकमी नामां पोर्टल पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है गिरदाबरी चढ़ाई तो कहीं नहीं चढ़ाई जिससे किसान परेशान दिन दिन भर किसान अपने महत्वपूर्ण कार्य छोड़ समिति पंजीयन सेंट्रो पर जाते हैं परंतु आज तक समर्थन मूल्य पंजीयन में सिकमी नामे का ऑप्शन नहीं होने से समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी पंजीयन नहीं कर पा रहे हैं सहकारी समितियों के ऑपरेटर भी परेशान है बार-बार ऑपरेटरो द्वारा बोला जा रहा है ऑप्शन उपलब्ध कराया जाए जिससे किसान परेशान ना हो एक बार में ही समस्त भूमि का पंजीयन हो सके
