
नर्मदापुरम साप्ताहिक माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान के तहत ग्वाल नर्मदा सेना के सदस्यों ने सेठानी घाट से श्री काले महादेव एवं श्री जगदीश मंदिर घाट तक की साफ सफाई अभियान चलाया, एवं मां नर्मदा तट पर स्नान, कपड़े धोने वालो से माँ नर्मदा के जल एवं तटों पर पॉलीथीन, प्लास्टिक, अन्य प्रकार का कूड़ा करकट न डालें साबुन सोडा सेम्पू एवं अन्य किसी भी प्रकार के रसायनिक पदार्थो का प्रयोग माँ नर्मदा के जल में न करें यह निवेदन किया, इस बीच वरिष्ठ खेमचंद यादवेश, अध्यक्ष मोहन यादव, सुनील पप्पू यादव, पार्षद नरेंद्र पटेल,मीडिया प्रभारी कपिल यादव,सुनील यादव, धनराज यादव, भूपेंद्र यादव, ललित मोहन यादव, शैलेंद्र यादव, सदस्य मौजूद रहे

