नर्मदापुरम ।
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज का स्नेह सम्मेलन 5 जनवरी को हैप्पी मैरिज गार्डन में आयोजित किया जाएगा । नगर सभा गुर्जर गौड़ ब्राह्मण के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर सहित आसपास की पदाधिकारी और सामाजिक लोग शामिल होंगे । कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव राजेश द्विवेदी उज्जैन से पहुंचेंगे। इसके साथ ही शहर की नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी सामाजिक लोगों को पहुंचने का आह्वान किया गया है। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में वृद्ध जनों का भी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा ।इसके साथ ही समाज के उत्थान और आगे की रणनीति सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श होंगे। साथ ही बाहर से आए सभी पदाधिकारी और स्थानीय पदाधिकारियों भी अपने-अपने विचार रखेंगे।