खबर पर नजर

नर्मदापुरम में महाकाल मित्रमंडल के तत्वाधान में निकली भव्य कावड़ यात्रा,

शिव की भक्ति में डूबा नर्मदापुरम, भारी बारिश में चलते रहे श्रद्धालु

नर्मदापुरम
नर्मदापुरम में महाकाल मित्रमंडल के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, जो कि विवेकानंद घाट से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए विश्व प्रसिद्ध काले महादेव मंदिर पहुंची जहां पर हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक किया यात्रा का पूरे शहर के विभिन्न मार्गों में वरिष्ठ समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, व्यापारियों एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भव्य रूप से स्वागत किया गया, महादेव के जलाभिषेक के साथ क्षेत्रवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई। बारिश में भीगते हुए कांव​ड़ियों ने भोलेनाथ के जयकारे लगाए और नाचते गाते हुए काले महादेव मंदिर पहुचे। यात्रा सयोजक सागर सन्तोर, दिलीप सिंह मांझी ने बताया कावड़ यात्रा के आयोजन से समाज में एकजुटता आती है। इससे सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती मिलती है। और युवाओं में धर्म के प्रति जागरूकता आती है जो सनातन संस्कृति के लिए एक बहुत अच्छा कदम माना जाता है शहर में इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए, इससे सांस्कृतिक माहौल बना रहता है। यात्रा में महाकाल मित्र मंडल के वरिष्ठ अजय कुमार वर्मा, नीरज केथवास, शेखर पाल, राजेंद्र धाकड़, अनीश राजपूत, शिवा मेषकर, कृतिक शिवहरे, ओम वर्मा, शुभम शर्मा, भरत मांझी सहित सेकड़ो साथी मौजूद रहे। यात्रा में श्रद्धालुओं माताओं बहनों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *