नर्मदापुरम मै विप्र महिला मंडल के द्वारा आज शासकीय प्राथमिक शाला आगरा कला वुधवाडा में आज वृक्षारोपण किया गया, आम, बादाम, अमरूद, पीपल और जासौन के वृक्ष लगाये, एवं वहां के बच्चों को कापी पेन, पेंसिल रबर, पानी की वाटल और नाश्ता करवाया।
आगरा कला की शिक्षिका श्रीमती पुष्पलता दुबे,श्रीमती अमिता गौर
महिला मंडल श्रीमती ममता मिश्रा, कान्ति तिवारी, राखी तिवारी, ज्योति पुरोहित, दीपशिखा मिश्रा, वंदना मिश्रा, रेणु दुबे, किरण दीबौलिया, सविता व्यास आदि उपस्थित रहे।
