नर्मदापुरम
कौशल विकास उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत 40 ट्रेडो में निशुल्क प्रशिक्षण के लिए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित वित्तीय वर्ष 2025-26 में कौशल विकास उन्नयन योजनान्तर्गत जिले के युवाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
प्रभारी प्रबंधक खादी तथा ग्रामोद्योग नर्मदापुरम श्रीमती रीना मर्सकोले ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्र 18 से 45 वर्ष के लिए विभिन्न ट्रेड जैसे कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कंप्यूटर अकाउंट विथ टैली मोटर वाइंडिंग, फेशन डिज़ाइन, दोना पत्तल, जरी जरदोजी, मधुमक्खी पालन कृत्रिम आभूषण निर्माण आदि जैसे 40 ट्रेड में निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु ऑनलाइन आवेदन 18/04/2025 से 15/05/2025 तक आमंत्रित है इच्छुक आवेदक विभाग की ऑनलाइन साइट http:mpgramodhyogglobal.gov.in के माध्यम से वेबसाइट http://crisponlineservices.com/services/Khadi/User Registration Khadi.aspx पर निर्धारित तारीख तक आवेदन कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए जिला पंचायत कार्यालय नर्मदापुरम में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।
