निशुल्क आयुष चिकित्सा निदान शिविर का हुआ आयोजन

नर्मदापुरम

मध्य प्रदेश शासन आयुष विभाग के आदेश पर जिला आयुष अधिकारी नर्मदापुरम डॉ श्रीमती बिमला गढ़वाल के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय आयुष ग्राम रामपुर द्वारा गत दिवस ग्राम पंचायत भवन रामपुर में निशुल्क आयुष चिकित्सा निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ श्री आशुतोष शरण तिवारी जनपद सदस्य एवं श्रीमती रीना तिवारी सरपंच ग्राम रामपुर द्वारा किया गया। शिविर में नोडल अधिकारी डॉक्टर विश्वनाथ अहिरवार द्वारा बताया गया कि जिले से आए आयुष चिकित्सकों द्वारा सेवा प्रदान की गई, आयुर्वेद से 205 रोगी, होम्योपैथी से 73 रोगी एवं यूनानी से 94 रोगी इस प्रकार कुल 372 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। 39 ग्रामीण जनों का प्रकृति परीक्षण किया गया। 146 ग्रामीण जनों एवं छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। 36 व्यक्तियों की शुगर जांच की गई जिनमें से 9 शुगर के रोगी पाए गए। 72 हितग्राहियों का बीपी जांच किया गया, जिनमें से 24 हाई बीपी के रोगी मिले।

शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर गौरव भेरूवा, डॉ लीना सतीजा, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर आनंद सागर, यूनानी चिकित्सक डॉक्टर युसूफ अली, पैरामेडिकल स्टाफ श्रीमती राजकुमारी, श्रीमती शारदा भेरूवा, राजू बुनकर, तिलक चंद सोनवाने, श्रीमती रामबाई चिमनिया, योग प्रशिक्षक ललित दुबे, सहायक शिवम चौरे, भैयालाल, संदीप, CHO रीना पाटिल, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *