Nagarpalika निजी फर्म की तरह चलाई जा रही नपा, तबादले के बाद भी लेखाधिकारी को नपा सीएमओ ने नहीं किया रिलीव मनमर्जी के हो रहे फैसले

नर्मदापुरम। नगर पालिका में चाहे विकास कार्य हो या जनसुविधाओं का विस्तार अथवा कर्मचारियों के बीच काम का बंटवारा, नगर पालिका सीएमओ इस निकाय को निजी फर्म की तरह चला रहीं हैं और मनमर्जी से फैसले ले रहीं हैं। एक ताजा मामला देवेंद्र सिंह वाघेल सहायक लेखा अधिकारी का है । इनका पिछले दिनों श्योपुर स्थानांतरण हो चुका है लेकिन इसके बाद भी उन्हें रिलीव नहीं किया जा रहा है। तबादले के खिलाफ सहायक लेखा अधिकारी कोर्ट से स्टे ले आए थे, उसकी समय अवधि बीत चुकी है लेकिन सीएमओ के चहेते होने के कारण उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है।
स्थानांतरण के बावजूद उक्त सहायक लेखा अधिकारी बराबर अकाउंट सेक्शन में कार्य कर रहे हैं जो कि नियम के विरुद्ध है । जिस व्यक्ति का ट्रांसफर या स्टे ऑर्डर समाप्त हो जाए उसे शासकीय लेखा विभाग का कार्य करने नहीं दिया जाता है, लेकिन श्री वाघेल बराबर समय पर अकाउंट सेक्शन का कार्य देख रहे हैं जो कि नियम के विरुद्ध है । इन्हें यहां से क्यों रिलीव नहीं किया जा रहा है इसके पीछे क्या कारण है अभी तक इन्हें रिलीव क्यों नहीं किया गया जबकि स्टे इन्होंने लेकर आए थे उसे स्टे की भी अवधि समाप्त हो चुकी है । जिस अधिकारी या कर्मचारी का स्थानांतरण हो जाता है उसे तत्काल कार्यमुक्त किया जाता है लेकिन नगर पालिका नर्मदापुरम में उक्त अधिकारी को अभी तक नगर पालिका से क्यों रिलीव नहीं किया गया यह एक बड़ा सवाल है ।

अकाउंट जैसे महत्वपूर्ण विभाग का संभाल रहे कार्य
लेखाधिकारी श्री वाघेल नगर पालिका अधिकारी पटले के खास है । श्री वाघेल को इसलिए  रिलीव नहीं किया जा रहा है या फिर अकाउंट सेक्शन में ऐसी कौन सी बात है जो उन्हें इसी क्षेत्र में विभाग में कार्य करने दिया जा रहा है जबकि अकाउंट विभाग ऐसा महत्वपूर्ण विभाग है जहां पर नियमित और रेगुलर अधिकारी कर्मचारी ही इस क्षेत्र का कार्य देख सकते हैं । नगर पालिका सीएमओ के संरक्षण के चलते श्री वाघेल शासन प्रशासन के खिलाफ स्टे आर्डर ले आए थे, वह भी खत्म हो चुका है लेकिन नगर पालिका अधिकारी  उन पर इतनी मेहरबान है कि उन्हें अकाउंट सेक्शन में जैसे विभाग पर कार्य करने के लिए उन्हें बैठाया गया है।

समय पाल से करवाया जा रहा एकाउंट का काम
नर्मदा पुरम नगर पालिका में समय पाल से अकाउंट का काम कराया जा रहा है जबकि समय पाल की वहां पोस्टिंग ही नहीं हो सकती यह नियम के विरुद्ध है। समय पाल का काम रोड का मेंटेनेंस देखने का काम है, अकाउंट जैसे क्षेत्र में समय पाल से कार्य कराया जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है। इस मामले की शिकायत को जागरूक नागरिक कलेक्टर और कमिश्नर और नगरी प्रशासन मंत्री से भी करने जा रहे हैं। समय पाल समीर बाजपेई जो कि अकाउंट सेक्शन में अकाउंट का काम देख रहे हैं जबकि नियम के अनुसार इनका काम सड़क रोड निर्माण का काम देख-रेख करने का है और इन्हें अकाउंट सेक्शन का काम लिया जा रहा है।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *