खबर पर नजर

रोजगार मेला का आयोजन 20 दिसम्‍बर को

नर्मदापुरम

जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय, नर्मदापुरम द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला का आयोजन 20 दिसम्‍बर को माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय, माखननगर (बाबई) जिला नर्मदापुरम में किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने उक्‍त जानकारी देते हुए कहा है कि रोजगार के इच्‍छुक युवक एवं युवतियां https://forms.gle/vht43Q7b97KsQtAR8 पर अपना पंजीयन कर सकते है।

रोजगार मेला में मदरसन कंपनी (गुजरात), सम्हिता पी.एस.टी. इन्डस्ट्री, नहर (मंडीदीप), Eicher ट्रेक्टर (भोपाल), ट्राइडेंट (बुदनी), नवकिसान बायोटेक, प्रथम एजुकेशन भोपाल, कौशल केंद्र जबलपुर, भारतीय जीवन बीमा, रिलायंस निप्पन लाईफ, पुखराज, SIS सिक्योरिटी गार्ड, गोकलदास एक्सपोर्ट (भोपाल), यशस्वी ऐकैडमी (भोपाल), आई.सी.आई.सी.आई बैंक, ऐक्सिस बैंक, जिज्ञासा, भास्कर प्राइवेट लिमिटेड (मंडीदीप), यशस्वी, भारत फाइनेंशियल इनक्लूज़न, एच.डी.एफ.सी. लाईफ, एम.आई.सी. आदि कंपनियां उपस्थित रहेंगी।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *