रिवर व्यू कॉलोनी में अवस्थाओं का माहौल, कर्मचारी बोला नहीं खुलेगा दूसरा गेट, ऑफिस भी किया बंद 

रहवासियों से कहा जिसको जो करना है कर ले
कर्मचारी की मनमानी से कालोनी वासी परेशान
बाउंड्री वॉल टूटी, मेंटेनेंस नहीं, बरसात में पानी आ जाता है अंदर
नर्मदापुरम।
शहर की रिवर व्यू कॉलोनी में इन दिनों अर्थव्यवस्थाओं का माहौल है। यहां पर चोरी सहित अन्य वारदातें बढ़ रही हैं। यहां पर कर्मचारी की मनमानी से रहवासी परेशान हैं।
कॉलोनी का ऑफिस बंद कर दिया गया है। कर्मचारी चैलेंज कर रहा  है कि इस कॉलोनी का मालिक अब मैं हूं क्योंकि मैं इस कॉलोनी में मेंटेनेंस और सारा कामकाज  देखता हूं, इसलिए मेरी मर्जी से ही इस कॉलोनी में कार्य होंगे । उसने कहा दूसरा गेट  कभी नहीं खुलेगा । कॉलोनाइजर खुद आकर बोलेगा तब भी यह गेट नहीं खुलेगा । रहवासियों का कहना है कि मेंटेनेंस की व्यवस्था नहीं है। कॉलोनाइजर की मनमानी चल रही है और कॉलोनी में अवैध कार्य हो रहे हैं, चोरी जैसी वारदातें है बढ़ रही हैं।

कॉलोनी बनते समय कहा था कि दो गेट हैं
कालोनीवासियों का कहना है कि बोला गया था दो गेट हैं अलग-अलग।  जब तक कालोनी पूरी बन नहीं जाती तब तक कालोनाइजर सभी काम करेगा। वहीं बाउंड्री वॉल कई वर्षों से टूटी पड़ी है । दीवाल गिर गई है , कॉलोनाइजर ने मकान बना दिए लेकिन बाउंड्री वॉल  गिरी पड़ी है जिसके कारण चोर घुस रहें हैं।

बरसात का पानी आ जाता है,  लेंटर में आ गई सीलन
रिवर व्यू कॉलोनी में कई मकानों में बरसात के समय  पानी घुस जाता है। कई मकानों में सीलन आ रही है। ऐसी कई शिकायत हैं ।  मकान की गुणवत्ता पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं कॉलोनी में अवैध रेत की सप्लाई होती है ।  ठेकेदार द्वारा रेत का काला कारोबार इस कॉलोनी में किया जा रहा है ।  कैमरे पूरी तरह बंद है। रात को रेत माफिया के अवैध ट्रक कॉलोनी के अंदर आते हैं ।

पुलिस विभाग के कर्मचारी अधिकारी करते हैं निवास
कॉलोनी में सबसे ज्यादा पुलिस विभाग के कर्मचारी अधिकारी निवास करते हैं । जब पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी इस कॉलोनी में सुरक्षित और व्यवस्थित नहीं है तो फिर इस कॉलोनी में क्या उम्मीद की जा सकती है। रहवासियों का कहना है कॉलोनी में लगभग दर्जनों से ज्यादा अधिक क्वार्टर बने हैं।  बाउंड्री वॉल टूटने से खतरा है किसी भी दिन कर उनके घर में आ सकते हैं ।

गत दिवस चोर ले गए थे नगदी और जेवरात गत रात्रि में यहां चोरी हुई थी । इस कॉलोनी को सुरक्षित नहीं मान सकते हैं। गेट से कोई भी व्यक्ति या वाहन बेरोक-टोक कालोनी में आता जाता है।  ड्यूटी गार्ड द्वारा रजिस्टर में नोट तक नहीं किया जाता।  मेंटेनेंस की व्यवस्था नहीं है और कॉलोनीवासी परेशान हैं।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *