नर्मदापुरम विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत के द्वारा भोपाल में आयोजित दुर्गा वाहिनी के सात दिवसीय प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में 250 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए। इसमें इटारसी नगर से डॉली सांकरिया व मुस्कान बाथरी एवं नर्मदापुरम विभाग से 31 बहनें सम्मिलित हुईं।मातृशक्ति जिला संयोजिका प्रांत शिक्षिका प्रशिक्षण वर्ग में सम्मिलित हुईं।
दुर्गावाहिनी केंद्रीय सह संयोजिका श्रीमति पिंकी दीदी मार्गदर्शन के लिए उपस्थित रहीं,साथ ही प्रान्त उपाध्यक्ष श्री नवल जी भदौरिया,प्रान्त मंत्री श्री राजेश जैन,प्रान्त संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जी,प्रान्त सह मंत्री जितेन्द्र सिंह जी,प्रान्त सह संयोजिका श्रीमति भावना गौर एवं रचना चौहान जी तथा 35 जिलों से बहनें उपस्थित रहीं जिसमें उन्हें प्रतिदिन प्रातः स्मरण,योग,ध्यान आदि का प्रशिक्षण दिया गया,फिर दिन के समय बौद्धिक सत्र का अभ्यास किया।
दुर्गावाहिनी बहनों ने संघ स्थल पर योग,रायफल,तलवार,यष्ठी, दंड,नियुद्ध आदि की शौर्य कलाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रदर्शन दिखाया। प्रतिदिन संध्यावंदन,भारतमाता की आरती,भजन कीर्तन सत्संग का अभ्यास भी किया गया।
बजरंग दल के वर्ग में नर्मदापुरम से राहुल बड़कुर एवं शौर्य शुक्ला शामिल हुए।इटारसी के आदित्य श्रीवास को प्रखंड संयोजक नियुक्त किया गया।
वर्तमान में 9 मई से प्रारंभ विश्व हिंदू परिषद का वर्ग जामठी बैतूल में 19 मई तक चलेगा।
आगामी 23 मई से 25 मई तक मातृशक्ति का वर्ग भोपाल में रहेगा।
