कर्मचारी की मनमानी से रिवर व्यू कॉलोनी में गेट बंद होने से बुजुर्ग और बच्चे परेशान बाउंड्री वाल का काम शुरू, लेकिन नहीं खुला गेट दो वर्षों से टूटी पड़ी थी बाउंड्री वाल

नर्मदापुरम।
शहर की रिवर व्यू कॉलोनी में रहवासियों  को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । यहां तैनात कर्मचारी द्वारा कॉलोनी का दूसरा गेट नहीं खोला जा रहा है जिससे बुजुर्ग और बच्चे परेशान हो रहे हैं। उन्हें एक से डेढ़ किलोमीटर मेन गेट से घूम कर आना पड़ रहा है।यहां तैनात  कर्मचारी की मनमानी और हठधर्मिता से लोग परेशान हैं और वह अपने आप को विधायक का खास भी बता रहा है ।कॉलोनी में 200 परिवार निवास करते हैं जिनमें अधिकांश पुलिसकर्मी के परिवार रहते हैं । 100 क्वार्टर लगभग यहां मेन गेट से डेढ़ से एक से डेढ़ किलोमीटर दूर है। मेन गेट नहीं खोला जा रहा है बंद कर दिया है इससे लोग घूम कर जा रहे हैं जिससे बच्चे और बुजुर्ग परेशान हैं। बाउंड्री वालों का काम तो शुरू हो गया है लेकिन में गेट अभी नहीं खुला है । इसके साथ ही यहां बाढ़ का खतरा भी बना है । रहवासियों का कहना है कि कर्मचारियों की मनमानी से कॉलोनी वासी परेशान है। कॉलोनाइजर तो मकान बेचकर चले गए लेकिन कर्मचारी अपने आप को पार्टनर बात कर यहां मनमानी कर रहा है। गेट बंद है लोग परेशान हैं।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *