अधिकारी एवं कर्मचारियों के समयमान वेतनमान के प्रस्ताव किए गए शामिल
नर्मदापुरम मंगलवार 08 अप्रैल को कार्यालय संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम मे संभागीय समयमान वेतनमान की बैठक बी.एल. बिलैया संयुक्त संचालक कृषि नर्मदापुरम की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में सेवा निवृत्त एंव अन्य अधिकारियो/कर्मचारियो के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ समयमान वेतनमान के प्रस्ताव संभागीय समयमान वेतनमान समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये। जिसमे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी 01, कृषि विकास अधिकारी 01, भूमि संरक्षण सर्वे अधिकारी 01, कृषि विस्तार अधिकारी 04, सहायक ग्रेड-2- 04, सहायक ग्रेड-3,02 वाहन चालक 01, एंव चतुर्थ श्रेणी के 03 प्रस्ताव शामिल किये गये।
बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय से संजय दोषी उप संचालक संचालक कृषि संचालक कृषि के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हुऐ एवं उप संचालक कृषि बैतूल डॉ० आनन्द कुमार बडोनियाँ, जी.एस. बेले सहायक मिटटी परीक्षण अधिकारी पवारखेडा, एवं कार्यालयीन सहायक संचालक कृषि श्री सियाराम सोलंकी सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
