आवासों का आवंटन, शासकीय योजनाओं की समीक्षा और अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
नर्मदापुरम। संभागायुक्त के जी तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में शासकीय आवासों के आवंटन, शिक्षा की गुणवत्ता सुधार, अवैध खनिज परिवहन और शीत लहर से बचाव के लिए आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।
संभागायुक्त तिवारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ विभागों के आवंटित और रिक्त शासकीय आवासों की जानकारी शीघ्र संभागीय कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रिक्त आवासों को पात्र अधिकारी और कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाएं और अनधिकृत रूप से आवासों में रह रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से नियमानुसार किराया वसूला जाए। साथ ही, उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को इन मामलों में शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त तिवारी ने समय सीमा बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग से शासकीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए असाधारण प्रयासों किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति और शिक्षकों की समय पर उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई।
इसके अलावा, संभागायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर भी ध्यान देने और जिला चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज विभाग को अवैध खनिज परिवहन और भंडारण पर कठोर कार्रवाई करने के लिए पुलिस, राजस्व, परिवहन और खनिज विभाग के संयुक्त दल का गठन कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं की समीक्षा करते हुए पशुपालन एवं मत्स्य विभाग से लाभान्वित हितग्राहियों तथा वंचितों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त ने जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड जैसे योजनाओं की स्थिति की भी समीक्षा की और सभी अधिकारियों को इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही। उन्होंने सड़कों के निरीक्षण और मरम्मत कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए और शीत लहर से बचाव के सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
संभागायुक्त तिवारी ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि शीत लहर से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना न हो, और सभी विभाग अपने कार्यों में तेजी लाकर समय सीमा में कार्य पूर्ण करें।
