सीमांकन, अवैध कब्‍जा, नाली निर्माण योजनाओं का लाभ जैसी समस्‍याओं के निराकरण के लिए जिला कार्यालय पहुंचे लोग

जनसुनवाई में 78 आवेदकों की समस्‍यों की हुई सुनवाई, अधिकरियों को मिले समस्‍याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश

मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्री सौजान सिंह रावत ने 78 विभिन्न आवेदनों पर सुनवाई की। इस दौरान ग्राम जोगीबड़ा तहसील बनखेड़ी निवासी प्रार्थी किरण बाई आत्मज श्री दहल सिंह नर्मदापुरम ने बताया कि, उनकी निजी भूमि पर ग्राम के ही लाल साहब द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है। पूर्व में भी उनके द्वारा आवेदन दिये गये किंतु उचित करवाई नहीं हुई। सीमांकन के होने के पश्‍चात यह सिद्ध हो चुका है कि भूमि पर अवैध रूप से कब्‍जा है तथा आवेदनकर्ता उक्‍त संबंध में धमकाया भी जा रहा है। अत: अवैध कब्‍जा हटवाकर भूमि दिलवाई जाए।

जनसुनवाई के दौरान भीलपुरा नर्मदापुरम निवासी आवेदिका सुमन कहार् जिन्हें पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीकृत किया गया, परंतु आज दिनांक योजना का लाभ प्राप्‍त नहीं किया है। आवेदनकर्ता ने शीघ्र से शीघ्र लाभ दिलवाये जाने के लिए आवेदन दिया है।

एक अन्य मामले में प्रार्थी नारायण दास आत्मज जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम नसीराबाद माखन नगर की कृषि भूमि नसीराबाद में है जिसका सीमांकन करने के लिए उन्‍होनें लोक सेवा केंद्र में 12 जनवरी को आवेदन किया था किेंतु कोई निराकरण नहीं हो पाया है सीईओ जिला पंचायत ने प्रार्थी की समस्‍या का निराकरण किये जाने के लिए निर्देशित किया है।

इसी प्रकार बिसन आत्मज हरि निवासी ग्राम सिलवानी द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया है जिसके द्वारा उनके पूर्वजों की संबंधित भूमि पर अधिकार है वह कई वर्षों से परंपरागत रूप से कृषि कर रहे हैं जिसके आधार पर वन अधिकार पत्र प्राप्त करना चाह रहे हैं मध्य प्रदेश शासन के अनुसार कृषि पट्टा प्रदान करने की कार्रवाई करेंगे

जनसुनवाई में सामूहिक रूप से विस्थापित ग्राम नया राइट डेम टोला भाग 02 निवासियो ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि ग्राम में निवास करते हुए उन्‍हें 4 वर्षो से अधिक समय हो चुका है किंतु इतने वर्षों उपरांत भी बिजली एवं पानी जैसी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। अवेदको द्वारा बताया गया कि वन विभाग द्वारा भी बिजली पानी की कोई सुविधा प्रदान नहीं की गई, जिससे अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, आवेदकों ने बिजली एवं पानी की सुविधा प्रदान करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया

सर्वोदय कॉलोनी मालाखेड़ी रोड निवासी आवेदक आयुष तिवारी पिता श्री राकेश तिवारी द्वारा आवेदन प्रस्तुत करते हुए अपने घर के सामने नालियों का गंदा पानी जमा होने से गंदगी एवं दुर्गंध के फैलने के कारण संक्रामक बीमारी का खतरा बना रहने के संबंध में अवगत कराया गया। आवेदनकर्ता द्वारा नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम को उक्‍त संबंध में निरन्तर सूचित किया जा रहा है परंतु नगर पालिका मामले को गंभीरता से नहीं ले रही जिसके कारण मोहल्ले में निवासरत लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदक ने गंदी नाली की सफाई जल्द से जल्द कराते हुऐ नाली निर्माण किेये की मांग की है।

जनसुनवाई के दौरान सीईओ श्री रावत ने आवेदक रामचरण साहू आत्मज मूलचंद साहू, निवासी ग्राम तिंदवाड़ा तहसील बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम के द्वारा प्रस्तुत आवेदन जिसमें उन्‍होनें बताया कि अपने स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि का आधार एवं दस्तावेज तथा सीमांकन कराए बिना नल जल योजना के चेंबर का निर्माण उनके स्वामित्व की भूमि पर कर दिया गया। उक्त चैंबर का निर्माण करते समय भी आवेदक द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी किंतु भूमि पर चैंबर निर्माण कर दिया गया। जिस पर आवेदक द्वारा असहमति जताते हुए पटवारी द्वारा सही माप एवं चैंबर को हटाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिला पंचायत सीईओ ने सभी की समसयाओ के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का निराकरण शीघ्र सुनिश्चित करें।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *