नर्मदा पुरम।
अजाक्स संघ जिला नर्मदापुरम के चुनाव दिनांक 27 जुलाई हो हुए थे। लेकिन चुनाव में सुहागपुर तहसील के मतों की गणना नहीं हुई थी। इसको लेकर गणेश प्रसाद उपरारिया ने अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष कंसोटिया को पत्र लिखकर उन्हें मतदान मतगणना कराने की मांग की। उपरारिया ने बताया कि मतगणना के समय मेरे सामने एन.आर हरियाले द्वारा 7 निरस्त किये गये मतपत्रों को चुनाव अधिकारी के हाथ से छीनकर सही मतपत्रों की गड्डी में मिलाकर मतगणना पत्रक में चुनाव अधिकारी पर दबाव डालकर हस्ताक्षर कराये गये एवं मुझे धक्का मारकर कार्यालय से बाहर किया गया जिससे मतगणना दूषित हो गई। मेरे द्वारा चुनाव अधिकारी से उसी समय पुनः मतगणना की मांग की गई है तथा आपके द्वारा भी पुनः मतगणना के निर्देश दिये गये है किन्तु अभी तक पुनः मतगणना नही कराई गई है। उन्होंने तहसील सोहागपुर मतदान केन्द्र की पुनः मतणना कराकर सही परिणाम घोषित करवाने की मांग की है, जिससे चुनाव में निष्पक्षता बनी रहे। यदि मतगणना नहीं हुई तो न्यायालय की शरण ली जाएगी
अजाक्स चुनाव बना अखाड़ा
मतगणना के अंतिम दौर में प्रत्याशी रवि वाल्मीकि की ओर से एन.आर. हरियाले द्वारा निरस्त मतपत्र चुनाव अधिकारी के हाथों से लेकर मतपत्रों की गड्डी में मिला दिये। तथा विरोध करने पर चुनाव अधिकारी के साथ झूमा इाटकी की एवं दबाब बनाकर चुनाव विवरण तालिका पर 3 मतों से विजयी लिखवा लिया जिसका विरोध दूसरे प्रत्याशी गणेश प्रसाद उपरारिया ने चुनाव अधिकारी से लिखित में किया एवं पुर्नमतगणना की मांग की । प्रातांध्यक्ष जे.एन. कांसोटिया को बताया उन्होने पूर्नमतणना का आदेश प्रांतीय चुनाव प्रभारी अधिकारी गौतम पाटिल को सोहागपुर की मतगणना के लिए लिखा कि टीम गठित कर पुर्नमतगणना करावे पर ऐसा नहीं हो रहा। अब विरोध में नवनिर्वाचित जिला अजाक्स पदाधिकारीयों तहसील अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष और जिला महासचिव, जिला उपाध्यक्ष ने सामूहिक तौर पर सोहागपुर तहसील की पुर्नमतगणना का अपील की अन्यथा अपनी सदस्यता एवं पद से इस्तीफा को मंजूर करने की मांग की।
