सांसद दर्शनसिंह चौधरी ने दी जानकारी
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम- नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी का नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर “जनता कार्यालय” का शुभारंभ होने जा रहा है। यह जानकारी रविवार को पत्रकार मिलन समारोह के अंतर्गत प्रेसवार्ता में सांसद श्री चौधरी ने यह जानकारी मीडिया को दी। अब वह आमजनों की शिकायतों के निराकरण के लिए कार्यालय में उपस्थित होकर समस्या का समाधान करेंगे साथ ही पत्रकारों को उनकी समस्याओं के समाधान का भी उन्होंने आश्वासन दिया है। आमजन द्वारा की जाने वाली शिकायतों और उसके निराकरण के लिए सतत मॉनिटरिंग भी की जाएगी इसके लिए उन्होंने एक टीम भी गठित कर दी है। जिला सहकारी बैंक के पीछे सांसद दर्शनसिंह को शासकीय आवास आवंटित हुआ है जिसका विधिवत शुभारंभ 5 जून को होगा। सांसद के शासकीय आवास का नाम “जनता कार्यालय” दिया गया है। नर्मदापुरम के संसदीय इतिहास में पहली बार किसी सांसद को शासकीय आवास आवंटित हुआ है। सांसद का यह जनता कार्यालय खुलने से आम लोगों की समस्याओं का निराकरण तुरंत हो जाया करेगा। महीने के पहले रविवार को जनता कार्यालय में दिनभर बैठकर सांसद दर्शन सिंह चौधरी आम लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे। जिला मीडिया प्रभारी अमित महालहा ने बताया कि इस प्रेसवार्ता में भाजपा संभागीय कार्यालय प्रभारी हंस राय , विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव , जिला महामंत्री मुकेश मैना ,भाजपा मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत , मनोज शर्मा , रोहित गौर , अनिल दुबे , मनीष परदेशी , गोकुल पटेल, अनिल चौबे , रामनरेश चौहान , नीतिराज पटेल , रामकुमार पटेल , गजेंद्र चौहान , राहुल पटवा , राहुल ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता व शहर के सभी पत्रकार मौजूद रहे।
