खबर पर नजर

रिवर व्यू कॉलोनी में मासूम बच्चे की पिटाई, साइकिल चलाने को लेकर विवाद, लोगों में रोष व्याप्त पुलिस में की जा रही शिकायत

नर्मदा पुरम।
रिवर व्यू सोसायटी में शुक्रवार रात बच्चों को मारने की घटना सामने आई है। एक मासूम बच्चे की पिटाई कर दी गई। संस्कार नामक बच्चा अपनी बैटरी वाली साइकिल से सोसाइटी में घूम रहा था, तभी उसने एक बच्चा आ गया था पर संस्कार ने उसी समय ब्रेक लगा दिया जिससे उस बच्चे को कोई चोट नहीं आई और न ही कोई बच्चा गिरा। लेकिन बच्चे के पिता हरिओम शिवहरे ने संस्कार को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह बच्चा गिर गया और रोते हुए घर पहुंचा। संस्कार को हरिओम शिवहरे ने थप्पड़ जड़ दिया। संस्कार के पिता विरेंद्र शक्तावत शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा सकती है। कर्मचारी पहले भी विवादित रहा है। उसने कॉलोनी में गेट को बंद कर दिया है और कॉलोनी वालों को धमकी देता है कि यह तो जीवन में कभी नहीं खुलेगा क्योंकि कॉलोनी का पूरा मेंटेनेंस मेरे हाथ में है कॉलोनी के कॉलोनाइजर भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते इस बात को उसको बहुत गुरूर है । बच्चे की पिटाई से कॉलोनी में रोष व्याप्त है । बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर कॉलोनी की महिलाएं एकत्रित होकर कॉलोनाइजर और पुलिस में शिकायत करने का मन बना रहे हैं । एक नाबालिग बच्चों को थप्पड़ मारना अपराधी श्रेणी में आता है। बता दें कि इस घटना से बच्चों के माता-पिता में रोष है। सूत्रों से पता चला है कि पिता का कहना है कि मेरे बच्चे को गलत पिटाई की है।
बच्चे को मारने के बाद भी व्यक्ति इतना एट रहा था और बदतमीजी कर रहा था कि पूरे कॉलोनी वालों ने देखा। यह कर्मचारी कर्मचारी अपने आप को कॉलोनी का पार्टनर बताता है । जब मकान बनाते समय वादा किया था और लिखित एग्रीमेंट में है की पूरी कॉलोनी की सुरक्षा और व्यवस्था और गार्ड की और मेंटेन की व्यवस्था कानून से ही करेगा लेकिन अब कॉलोनाइजर यहां से अपना ऑफिस बंद करके चला गया है और उसने एक कर्मचारी को यहां अस्थाई तौर पर देखने की व्यवस्था के लिए रखा था लेकिन बता दें कि अब कॉलोनी कोई व्यक्ति देखने के द्वारा नहीं है सिर्फ यही व्यक्ति अपने आप को कॉलोनी का पार्टनर बढ़कर रोब जमाता है।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *