खबर पर नजर

ठेकेदार लोहा सीमेंट सहित अन्य व्यवसायियों से डरा धमका कर ले जाता है सामान, गाली-गलौज कर देता है और धमकी देता हैं

थाना प्रभारी से एसोसिएशन ने की कार्यवाहीकी मांग
नर्मदापुरम ।
शहर में एक ठेकेदार द्वारा व्यवसायियों को अनर्गल रूप से परेशान करना, गाली गलौज कर अभद्रता करना,  सामान ले जाना रुपए नहीं देना, सामान वापस कर परेशान गाली करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर लोहा सीमेंट एसोसिएशन ने देहात थाना प्रभारी से ठेकेदार पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारी सुमित अग्रवाल और सदस्य सोनू दुबे ने कहा कि उन्होंने देहात थाना प्रभारी को आवेदन देकर ठेकेदार पर कार्रवाई करने की मांग की है।‌बताया जाता है कि शांतिनगर निवासी ठेकेदार संदीप कुमार गुप्ता दुकानों पर आकर सामान ले जाता है और फिर चार-पांच घंटे बाद वापस आकर वापस कर जाता है और कहता है कि तुम्हारा सामान कम है, डराता है धमकाता और गाली गलौज करता है । गुप्ता लोहा सीमेंट सहित अन्य व्यवसायियों से अड़ीबाजी  करता है। सदस्यों का कहना है कि वह दुकान पर आकर माल कम है , सही नहीं तोला है, मैं तुम्हारी शिकायत करूंगा, केस दर्ज करवाऊंगा जैसी धमकी देकर माल वापस कर जाता है। संगठन के पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी से मांग की है कि  ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए जिससे हम सुरक्षित महसूस कर सकें ।

इनका कहना है
इससे शहर के सभी दुकानदार परेशान हैं । यह दुकान पर आता है और सामान ले जाता है और फिर चार-पांच घंटे बाद वापस आकर गाली गलौज करता है। व्यापारियों को डरा धमकाना इसकी आदत बन गई है। हमारी इमेज खराब करता है।  लोगों को ब्याज पर पैसे भी देता है।‌ डराना-धमकाना, गाली गलौज करना इसकी आदत बन गई है। इस पर दंडात्मक कार्यवाही होना चाहिए।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *