उपार्जित स्कंद का समय पर परिवहन एवं भुगतान सुनिश्चित किया जाए
जिला स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक संपन्न
नर्मदापुरम मंगलवार को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में जिला उपार्जन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने रबी उपार्जन के तहत किसानों के सत्यापन की समीक्षा की। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 94 प्रतिशत किसानों का सत्यापन किया जा चुका है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अनुविभागीय अधिकारियों से चर्चा कर इस सप्ताह के अंत तक 100 प्रतिशत सत्यापन पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उपार्जन के साथ-साथ उपार्जित स्कंद का परिवहन भी समय पर किया जाए तथा किसानों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने पिछले वर्ष एवं वर्तमान वर्ष के उपार्जन की तुलनात्मक समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विस्थापित ग्रामों के किसानों के गेहूं उपार्जन पंजीयन की समस्त जानकारी उपलब्ध कराई जाए और उपार्जन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो। इसके अलावा, कलेक्टर ने चना उपार्जन केंद्रों की समीक्षा करते हुए उपसंचालक कृषि को निर्देशित किया कि उपार्जन केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सहकारिता विभाग को वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
नरवाई मुक्त ग्राम की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में प्रस्तावित ग्रामों की सूची प्रस्तुत की जाए। साथ ही, किसानों को सुपरसीडर के माध्यम से नरवाई प्रबंधन की प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर सोनिया मीना ने मंडी सचिव को निर्देशित किया कि मंडी में फसलों की आवक, उनके औसत भाव एवं उच्चतम भाव विशेष रूप से रबी फसलों की जानकारी नियमित रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मंडी में विक्रय की जाने वाली फसलों के रिजेक्टेड सैंपल भी सुरक्षित रखे जाएं। बैठक के दौरान उप संचालक कृषि जे आर हेडाऊ, जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू, उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा वेयरहाउस कॉरपोरेशन जिला प्रबंधक वासुदेव देव नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक यादव जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र यादव सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।
