नर्मदापुरम।
बच्चों में लगातार स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों विशेषकर फास्टफूड खाने की आदतें बढ़ रही हैं। इससे उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इन आदतों से छुटकारे और स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों का सेवन करने का संदेश देते हुए समेरिटंस इटारसी के बच्चों ने शनिवार को फायर फ्री खाद्य पदार्थ, फ्रूट सलाद की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का शुभारंभ समेरिटंस ग्रुप के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने फीता काटकर किया।इस संबंध में प्राचार्य श्रीमती प्रतीक्षा दुबे ने बताया कि सभी शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग से एक रचनात्मक गतिविधि विद्यालय में कराई गई। इसके परिणाम काफी सकारात्मक रहे। उन्होंने बताया कि इससे एक तो बच्चों की रचनात्मकता सामने आई। दूसरा, उनमें पौष्टिक भोजन करने और फास्ट फूड का सेवन नहीं करने की आदत भी कम होगी। उन्होंने बताया कि बच्चों ने शिक्षकों और माता-पिता के सहयोग से फल और सब्जियों को बहुत ही सुंदर ढंग से सजाकर सलाद के रूप में प्रस्तुत किया। प्रदर्शन देखने आए अतिथियों और आगंतुकों ने उनके कार्य को सराहा और उनका स्वाद भी लिया। कार्यक्रम में समूह के को आर्डिनेटर आरके सिंह, एकेडमिक प्रभारी विक्रांत खम्परिया प्रभारी अधिकारी लीना देवासकर और संजय सेलट, अमित माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।