नर्मदापुरम
चारु चिचाम करेगी भारत का प्रतिनिधित्व :- मांगोलियl मे आयोजित वर्ड कुराश चैंपियनशिप में नर्मदा पुरम की चारु चिचाम भारत का प्रतिनिधित्व करेगी चारु चिचाम ने हाल मे ही चिल्ड्रन ऑफ़ एशिया गेम्स मे भारत का नेतृत्व करते हुए कस्या पदक अर्जित किया था गया वर्ल्ड चैंपियनशिप की उपलब्धि पर मध्य प्रदेश कुराश सचिव राहुल व्यास, संचालक डॉ आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, मध्य प्रदेश खेल अध्यक्ष अलोक राजपूत, सचिन खाम्पिया, कोच वैशाली तिवारी, समस्त नगर वासी में चारु को बधाई एवं शुभकामनाएं दी