( सिवनी मालवा नर्मदापुरम
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान नर्मदा पुरम के निदेश अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यालय में कक्षा नवमी से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात किया गया कार्यशाला में डॉक्टर ए के यादव प्राध्यापक शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा,एम ए खान सेवानिवृत्ति बीईओ, एससी उदासी सेवा निवृत्त प्राचार्य बानापुरा, सुनील यादव उच्च माध्यमिक शिक्षक सिवनी मालवा तथा राजा तिवारी पत्रकार उपस्थित रहे कार्यशाला को संबोधित करते हुए सुनील यादव द्वारा बताया गया की 12वीं उत्तीर्ण होने के पश्चात डी एड,बी एड प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं एम ए खान द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं ,लोक सेवा आयोग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बताया गया पत्रकार राजा तिवारी द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बताए गए डॉ ए के यादव द्वारा बताया गया कि विद्यार्थी अपनी क्षमता के अनुसार कैरियर का चयन करें कार्यक्रम का संचालन मधु हुरमाडे द्वारा किया गया प्राचार्य राममोहन रघुवंशी द्वारा सभी अतिथियों को उपहार प्रदान किए गए कार्यक्रम का आभार संस्था के शिक्षक वीरेंद्र यादव द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
