खबर पर नजर

भाजपा नेता सुरेश पचौरी ने किया रक्षा मंत्री का स्वागत

नर्मदा पुरम।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भोपाल आगमन पर सम्मान कर स्वागत किया।   इस मौके पर पचौरी ने कहा कि  राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल में ऐसे सम्मानित रक्षा मंत्री के रूप में जाने जायेंगे जिनके कार्यकाल में  देश, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ । साथ ही आतंकवाद का खात्मा करने के लिए भारतीय सेना की शौर्यता की वजह से ऑपरेशन सिंदूर जैसा सफल अभियान हुआ । श्री पचौरी ने कहा कि प्रदेश की पावन धरा पर ऐसे दूरदर्शी केंद्रीय रक्षा मंत्री का हार्दिक स्वागत,वंदन,अभिनंदन किया है।

सांसद माया नारोलिया को सुरेश पचौरी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
नर्मदा पुरम।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने महिला मोर्चा मप्र की अध्यक्ष राज्यसभा सांसद माया नारोलिया  को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। श्री पचौरी ने कहा कि नारोलिया जी मां नर्मदा की कृपा से स्वस्थ और दीर्घायु हों।

पचौरी ने कहा प्रधानमंत्री साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित,  हमारे लिए गौरव की बात
नर्मदापुरम।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  को साइप्रस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “Grand Cross of the Order of Makarios III” से सम्मानित किया जाना गौरव की बात बताया।  श्री पचौरी ने कहा प्रत्येक भारतवासी के लिए इस पर  गर्व है। यह सम्मान न केवल प्रधानमंत्री के अद्वितीय विलक्षण नेतृत्व, सशक्त विदेश नीति, निर्णायक क्षमता और दूरदर्शिता की अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति है, बल्कि यह भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा, बढ़ती भूमिका और आत्मनिर्भरता के प्रति विश्व समुदाय का विश्वास भी है।यह भारत की विश्व में निरंतर बढ़ती प्रतिष्ठा की पुष्टि है ।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *