नर्मदा पुरम।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी बुधवार को एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। भोपाल में आयोजित इस दैनिक समाचार पत्र के भोपाल संस्करण के लोकार्पण समारोह में उन्होंने शिरकत की।
इस मौके पर भाजपा नेता सुरेश कचोरी ने कहा कि मूर्धन्य पत्रकार राजेन्द्र शर्मा की सफल पत्रकारिता की यात्रा में आज एक कड़ी और जुड़ी है । भोपाल से दैनिक समाचार पत्र का लोकार्पण हो रहा है । इस लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ,विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर , सांसद व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी , प्रदेश संगठन महामंत्री श हितानंद , श्रीमती कृष्णा गौर , श्रीमती मालती राय , चैतन्य कश्यप , नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
