नर्मदा पुरम
( सिवनी मालवा) लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा की केचमेंट शालाओं के अध्यनरत 23 छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क साइकिल वितरण के अंतर्गत पात्र छात्र को साइकिल वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनीता वर्मा जिला महामंत्री महिला मोर्चा नर्मदा पुरम, विशेष अतिथि के रूप में कमल सिंह तोमर जनपद सदस्य, श्रीमती दुर्गाबाई परते सरपंच ग्राम पंचायत सोमलवाडा, समाजसेवी आशुतोष लिटोरिया एवं हर्ष वर्मा उपस्थित थे सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम का संचालन उच्च माध्यमिक शिक्षक मधु हुरमाडे द्वारा किया गया अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया समस्त जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को दोनों संस्थाओं की ओर से निशुल्क वन लाइनर सभी विषयों के सेट वितरित किए गए उसके पश्चात सभी पात्र छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिलों का दोनों संस्थाओ में वितरण किया गया निशुल्क साइकिल पाकर छात्र-छात्राएं उसे उत्साहित हुए कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा के प्राचार्य राममोहन रघुवंशी, हिरनखेड़ा के प्राचार्य राकेश साहू, मकोडिया के पूर्व प्राचार्य हरि परेवा, वीरेंद्र यादव, अखिलेश यादव, नरेश सेन, योगेंद्र मालवी, राजेश देवडिया, आशीष यादव, श्रीमती अनीता राजपूत, अर्पित मिश्रा, कुमारी शिखा रघुवंशी, विकास दीक्षित, रुचि राठौर, रमाकांत पटेल, राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार श्रीमती साधना रघुवंशी द्वारा किया गया