नर्मदापुरम
लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम के निर्देशानुसार कैचमेंट शालाओं के अध्यनरत 16 विद्यार्थीओं को साइकिल वितरित की गई। साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जनपद सदस्य श्रीमती अर्चना नारायण सैनी,श्रीमती सरोज मंगल सिंह कीर,उप सरपंच अर्जुन सिंह राजपूत के द्वारा साइकिल वितरित की गई। प्राचार्य डी एन व्यास कहा कि बुधनी से बीकोर आने के लिए कोई साधन नहीं है, जिसके कारण बच्चे नियमित कक्षा में नहीं आ पाए जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हुई साइकिल मिलने पर विद्यार्थी प्रतिदिन स्कूल आ पाएंगे और बेहतर परीक्षा परिणाम लाने में सहयोग करेंगे। साइकिल मिलने पर बच्चे साइकिल लेकर खुश होकर घर पहुंचे। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र यादव प्रदीप केवट , विनय कुमार परनामे ,राजेंद्र चौहान अमित परसाई, सुशीला शर्मा, महेश अहिरवार एवं राम अवतार यादव उपस्थित रहे।